नोएडा, अगस्त 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्थापित गांव रन्हेरा में रविवार को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत हुई,जिसमें निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट से विस्थापित सभी गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। पंचायत की की अध्यक्षता सुखबीर सिंह एवं संचालन बृजपाल ने किया। संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन में करीब 14 गांवों को विस्थापित किया जा रहा है। प्रभावित गांवों के लोगों की मांग है कि घर के बराबर जमीन दी जाए। ग्रामीण बृजपाल ने बताया हर परिवार को नौकरी एवं जहां पर गांव बसाया जाए, वहां पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। बता दें कि रन्हेरा गांव में पिछले एक साल से धरना चल रहा है। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। निर्णय लिया गया कि...