ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान में देरी संभव है। इसका कारण नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की ओर से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट नहीं सौंपना बताया गया है। ऐसे में एयरोड्रम लाइसेंस मिलने में देरी की आशंका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीत शुक्रवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। समीक्षा बैठक में दो दिसंबर तक डीजीसीए को सुरक्षा उपकरणों जुड़ी रिपोर्ट सौंपने और चार दिसंबर तक एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब इसमें थोड़ी देरी होने का अनुमान है। कारण है कि बकास की रिपोर्ट में पिछले दिनों कई आपत्तियां मिली थीं, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इनमें एयरपोर्ट के बाहर सात किलोमीटर क्षेत्रफल की बाउंड्री वॉल, कंक्रीट के 14 वॉच टॉवर, टर्मिनल के चार द्वार संच...