नोएडा, नवम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के लिए सीधी बसें चलेंगी। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ समझौता किया है। नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर में उड़ानें प्रस्तावित हैं। ऐसे में एयरपोर्ट बना रही कंपनी ने आसपास के शहरों और जिलों की कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू कर दिया है। यापल और यूपीएसआरटीसी के समझौते के तहत एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेनो के साथ ही गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और हाथरस जैसे सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यावसायिक शहरों के लिए बसें चलाई जाएंगी। आगरा, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस के लिए सीधी बसें चलेंगी। इससे एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को आरामदायक परिवहन मिले...