ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 1 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरुआत में यात्री केवल दिन के समय ही उड़ान भर सकेंगे। पहले चरण में घरेलू और कार्गो सेवाएं शुरू होंगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जुलाई 2026 तक शुरू की जा सकेंगी। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। नए एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो के साथ करार किया है। खास बात यह है कि फिलहाल कैट-3 जैसे उपकरण स्थापित न होने से शुरुआत में दिन के समय ही उड़ाने शुरू की जाएंगी। उक्त उपकरण से अत्यंत धुंध और कम विजिबिलिटी में ही सफल लैंडिंग संभव है। हालांकि, सभी उपकरण स्थापित होने के बाद धीरे-धीरे रात में उड़ानें शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट पर स्थापित एयर ट...