ग्रेटर नोएडा, फरवरी 18 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा समेत अन्य तकनीकी खराबी की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया है। एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित ओपन इंटीग्रेशन प्लेटफॉर्म सिस्टम से व्यवस्था परखी जाएगी और किसी भी संभावित समस्या का समाधान किया जाएगा। इस साझेदारी से 24 घंटे आईटी सहायता प्रदान हो सकेगी। जानकारी के अनुसार अप्रैल में एयरपोर्ट से उड़ान प्रस्तावित है। यहां जरूरी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है। अब एयरपोर्ट पर साइबर अपराधियों से बचाने और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए गए हैं। उड़ान शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रकार की सॉफ्टवेयर आधारित तकनीक का प्रयोग होगा। इसमें तकनीकी तौर ...