नोएडा, नवम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की अंतिम जांच की जा रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम शनिवार को जांच करने पहुंची। रविवार को भी जांच होगी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो को दो दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट महानिदेशालय नागर विमानन (डीजीसीए) को सौंपनी है। इसके बाद ही चार दिसंबर तक एयरपोर्ट के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस जारी हो सकेगा। बीते गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एयरोड्रम लाइसेंस जारी करने में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए थे, ताकि एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द से जल्द हो सके। अधिकारी के मुताबिक नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार और शनिवार...