आशीष धामा। ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 22 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा। किसी भी अनधिकृत (घुसपैठिया) वाहन को मिलीसेकंड में मलबे का ढेर बनाने के लिए यहां पर क्रैश रेटेड बॉलार्ड सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। इसे एयरपोर्ट के पूर्वी-पश्चिमी द्वार पर स्थापित किया गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा तंत्र स्थापित करने वाली ईसेक सिक्योरिटी कंसल्टेंट कंपनी के परियोजना प्रबंधक अजित सिंह यादव ने बताया कि उन्नत तकनीक के सुरक्षा तंत्र को स्थापित कर इसे कुछ दिन पूर्व एयरपोर्ट प्रबंधन के हवाले किया गया है। यह बॉलार्ड सिस्टम किसी भी वाहन को कुछ ही क्षण में रोकने और नष्ट करने की क्षमता रखता है। यह किसी भी संभावित खतरे को रनवे के एक किलोमीटर पहले ही निष्क्रिय कर देगा। बॉलार्ड सिस्टम के तहत सड़क पर जमीन के नीचे उच्च...