ग्रेटर नोएडा, जनवरी 1 -- नया साल में गौतमबुद्ध नगर जिले को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जनवरी से इसके संचालन की उम्मीद है। इसके शुरू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर सबसे अधिक रोजगार देने वाला जिला होगा, जो पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने के साथ प्रदेश का प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा। सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का दावा है कि इसके शुरू होने के बाद 2026 में ही पांच लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह दिल्ली एनसीआर का दूसरा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के साथ ही एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। यह एयरपोर्ट सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले की नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर की तस्वीर बदलने को तैयार है। एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के साथ ही जिले में पिछले पांच सालों में सवा लाख नए...