ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग (ट्रायल) होगी। इस दौरान एक विमान को रनवे पर उतारकर उड्डयन और संचार प्रणालियों की सटीकता और विश्वसनीयता की जांच की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए का विशेष विमान दोनों दिन करीब दो घंटे जांच के लिए उड़ान भरेगा। यह कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग व्यावसायिक उड़ान शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस मिलने से पहले की जरूरी प्रक्रिया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही उड़ानें शुरू करने का प्रमाणीकरण मिलेगा। कैलिब्रेशन फ्लाइट एक तकनीकी प्रक्रिया है, जिसमें ये जांच होती है कि एयरपोर्ट के सभी नेविगेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम सुरक्षा मानकों के अनुरूप सही काम कर रहे हैं या नहीं। यह ड...