नोएडा, फरवरी 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशन बनेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ समझौता किया है। आईजीएल एयरपोर्ट के पश्चिमी क्षेत्र में एक और एयरसाइड क्षेत्र में दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा, ताकि यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से अप्रैल में व्यावसायिक विमानों की उड़ानें प्रस्तावित हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर बिजली, पानी और ईंधन समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने पर बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में आईजीएल एयरपोर्ट परिसर में गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क भी विकसित करेगा, जिससे सीएनजी स्टेशनों के बीच में कनेक्टिविटी सु...