ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को नौकरी के लिए साक्षात्कार नहीं हो सके। युवाओं ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के बजाय थर्ड पार्टी यानी निजी कंपनी के ऑफर लेटर देने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, इस संबंध में नायल के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की। नोएडा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान एकमुश्त पांच लाख रुपये मुआवजे के बजाए रोजगार का विकल्प चुनने वाले परिवारों के युवाओं को मंगलवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। नायल की ओर से भेजे गए आधिकारिक ई-मेल में लिखा गया है कि साक्षात्कार के माध्यम से कन्सेशनायर पार्टनर्स के लिए उपयुक्त निजी नौकरियों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। युवा मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट साइट पर पहुंचे। युवाओं का आरोप है कि जब उन्होंने साक्षात...