नोएडा, दिसम्बर 11 -- - अबतक गाजियाबाद के सिद्धार्थनगर से एयरपोर्ट तक 72.4 किलोमीटर लंबे रूट का हुआ था डीपीआर - भारत सरकार की आपत्ति के बाद गाजियाबाद की बजाय दिल्ली से एयरपोर्ट तक ट्रेन चलाने पर स्टडी ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के बजाय अब दिल्ली सराय के काले खां से सीधे नमोभारत व मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके लिए नए रूट पर नमो भारत व मेट्रो चलाने के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी। परियोजना के तहत रूट में परिवर्तन का कारण नोएडा एयरपोर्ट की दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी न होना बताया गया है, जिसके चलते इसमें बदलाव की जरूरत पड़ी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नोएडा एयरपोर्ट तक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से नमोभारत व मेट्रो के 72.4 किलोमीटर ट्रैक क...