फरीदाबाद, दिसम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के गांव प्रहलादपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने जेवर एयरपोर्ट तक बिछाई जा रही ईंधन की पाइपलाइन का काम रुकवाकर हंगामा किया। किसान उचित मुआवते की मांग कर रहे थे। इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को पुलिस स्टेशन समझाया तब जाकर काम शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दस बजे बीपीसीएल कंपनी के कर्मचारी गांव प्याला से नोएडा एयरपोर्ट तक एयरक्राफ्ट टरबाइन फ्यूल की पाइपलाइन डालने का काम शुरू करने पहुंचे थे। बीपीसीएल कंपनी के कर्मचारियों ने जैसे ही जेसीबी से काम करना शुरू किया तभी काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने कहा कि इस संबंध...