ग्रेटर नोएडा, मई 21 -- नोएडा एयरपोर्ट तक 35 किलोमीटर का मार्ग सिर्फ आवागमन का माध्यम ही नहीं होगा, बल्कि इसे दर्शनीय स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। गलगोटिया विश्वविद्यालय से एयरपोर्ट तक 60 मीटर चौड़ी सड़क किनारे देश-प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दिखेगी। 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी ने बताया कि यमुना सिटी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए शहर में अभी तक कोई प्रसिद्ध प्रवेश द्वार या फिर खास इमारत नहीं है। ऐसे में प्राधिकरण ने शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और शहर के सेक्टरों को जोड़ने वाली 60 मीटर सड़क के बीच 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट विकसित करने का फैसला लिया है। प्राधिकरण ने उक्त ग्रीन बेल्ट को नई पहचान देने के लिए प्लान ...