ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 18 -- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने बुधवार को बताया कि 30 अक्तूबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। इसके 45 दिनों के अंदर 10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्रियों के सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) ने सुरक्षा मानक सही मिलने पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर दिया। अब उड़ान के लिए जल्द एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के अधिकारी ने बताया कि बकास की रिपोर्ट में एयरपोर्ट की सुरक्षा हर स्तर पर मजबूत मिली। नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को क्राइम प्रिवेंशन थ्रू एनवायरनमेंटल डिजाइन (सीपीटीईडी) के सिद्धांतों के तहत डिजाइन किया गया है। यहां लगने वाले स...