ग्रेटर नोएडा, अप्रैल 12 -- नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जोड़ने के लिए 68 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछेगा। पहले यह ट्रैक भूमिगत बिछना था, लेकिन अब जमीन के ऊपर से गुजरेगा। यह ट्रैक रुंधी से चोला तक जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे ने इसका एलाइंमेंट तैयार कर लिया है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जोड़ने की योजना करीब दो वर्ष पहले बननी शुरू हुई थी। उत्तर मध्यम रेलवे को रेलमार्ग की डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका खाका तैयार कर लिया गया है। हरियाणा के रुंधी स्टेशन से एयरपोर्ट की दूरी लगभग 29 किलोमीटर और चोला स्टेशन से 16 किलोमीटर है। रुंधी हरियाणा के पलवल के पास है, जबकि चोला बुलंदशहर के खुर्जा में है। इस रेलमार्ग की सीधी लंबाई 45 किलोमीटर है, लेकिन एलाइं...