नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में टर्मिनल का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में 30 अक्तूबर को एयरपोर्ट का शुभारंभ होना मुश्किल है। अब नवंबर के मध्य में इसके शुभारंभ करने का दावा किया जा रहा है। वहीं, 15 दिसंबर तक व्यावसायिक उड़ानें शुरू होंगी। सितंबर माह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 30 अक्तूबर को नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और इसके 45 दिन के अंदर उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद अधिकारी भी अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गए थे। पुलिस आयुक्त, डीएम और यीडा के सीईओ ने अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट साइट पर जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके बावजूद अब 30 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शुभारंभ मुश्किल लग रहा है। अधिका...