फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- ग्रीवेंस कमेटी फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। जमीन का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान जेवर एयरपोर्ट तक बिछाई जा रही तेल पाइप लाइन का काम बंद करवाएंगे। शुक्रवार को सेक्टर-12 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सभागार में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में किसानों ने शासन-प्रशासन को यह चेतावनी दी। जिसे सुनकर सब दंग रह गए, लेकिन किसी ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्री राव नरबीर ने बैठक की अध्यक्षता की। सदन में 20 शिकायतें रखी गई, जिनमें 18 का मौके पर निदान किया। जिला फरीदाबाद के गांव प्याला में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का प्लांट हैं। जिससे जेवर एयरपोर्ट के हवाई जहाजों के लिए ईंधन की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए करीब 38 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। फरीदाबाद के गांव प्याला, सागरपुर, ड...