ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर पांच हेलीपैड भी तैयार हो रहे। इस सभा से भाजपा के मिशन 2027 का आगाज होगा। एयरपोर्ट का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें रनवे, टैक्सीवे, टर्मिनल व पार्किंग समेत अन्य सुविधा शामिल हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तिथि अब तक तय नहीं है। माना जा रहा है कि नौ से 15 दिसंबर के बीच किसी भी तिथि पर प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिल सकती है और 15 दिसंबर से पहले एयरपोर्ट का शुभारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट स्थल के पास होने वाली जनसभा के लिए एक बड़े मैदान को तैयार किया जा रहा है। यहां पंडाल लगाने का काम शुरू हो चुका है। ज...