ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 अक्तूबर यानी शुभारंभ के दिन से ही उड़ानें शुरू करने की तैयारी है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने एक-दो शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने को लेकर कवायद तेज कर दी है।एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनकर तैयार है। यहां सभी रडार सिस्टम लग चुके हैं। सुरक्षा मानकों के तहत भी सभी काम पूरे हो चुके हैं, जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, टर्मिनल की छत बन गई है, सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है।यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी एयरपोर्ट की यमुना एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी हो चुकी है। बिजली-पानी के पर्याप्त इंतजाम हैं। केंद्रीय औद्य...