ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 31 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को इससे जोड़ने की तैयारी है। यह सुझाव गुरुवार को आयोजित एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की बैठक में दिया गया। नोएडा एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। इससे पहले एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा का सिलसिला चल रहा है। एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन की अध्यक्षता में एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस सेवा और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों को भी एयरपोर्ट से जोड़ने का सुझाव दिया गया ताकि दुर्घटना ...