हापुड़, अक्टूबर 2 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में एटीएस नोएडा और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यूपीएसआईडीसी फेज तीन से रोहिंग्या युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान म्यांमार जिला माउंगड़ थाना रोग्याडम के गांव रग्मुगुना निवासी सय्यद हुसैन पुत्र अली के रुप में हुई है। पूछताछ करने के लिए सय्यद को हिरासत में लेकर थाना आ गई। उसके पास से एक मोबाइल फोन, आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एटीएस नोएडा को सूचना मिली कि गांव शेखपुर खिचरा में बिलाल मस्जिद के पास रोहिंग्या सय्यद अपने परिचित के मकान पर आया हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने थाना पुलिस से संपर्क किया और उसको पकड़ने के लिए चेकिंग करना शुरु कर दिया। यूपीएसआईडीसी फेज तीन स्थित एक फैक्ट्री में पहुंचने पर सय्यद टीम को देखकर भागने लगा था। जिसका पीछा करके उसको पकड़ लिया। टीम की कार...