नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी के पास बड़ा सा कार्निवाल मेला लगा हुआ है, जिसमें विंटर सेल भी चल रही है। इस मेले में बड़े गोल वाले झूलों से लेकर छोटे बच्चों के लिए गाड़ी वाले झूले तक सब लगे हुए हैं। साथ ही कई 20 रुपये हर माल वाली दुकानें भी आपको मिलेंगी। अगर आप अब तक इस मेले को देखने नहीं गए हैं, तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। बच्चों संग घूमने का प्लान जरूर बनाएं।क्या है खास इस मेले को कार्निवाल मेला नाम दिया गया है और ये गौर सिटी मॉल से थोड़ा आगे बढ़कर मैदान में लगा हुआ है। आपको दूर से ही बड़ा वाला झूला दिखने लगेगा। इस मेले में बड़ा वाला झूला, नाव और कई तरह के बड़े झूले आपको मिलेंगे। छोटे बच्चों के लिए यहां अलग से झूले लगे हुए हैं।ऊंट की सवारी आप इस मेले में ऊंट पर बैठकर उसकी सवारी भी कर सकते हैं। इसका ...