नोएडा, नवम्बर 20 -- आने वाले दिनों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में जाना बिल्कुल आसान हो जाएगा। इन जगहों तक लोगों के सफर को बिल्कुल आसान बनाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने खास तैयारी कर ली है। इसके लिए उसने UPSRTC (उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। जिसके तहत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन और हाथरस जैसी बड़ी सांस्कृतिक, धार्मिक और वाणिज्यिक जगहों के लिए सीधी बस सर्विस शुरू की जाएगी। इस बारे में गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया कि इस सर्विस से एयरपोर्ट आने या जाने वाले यात्रियों को आसानी से और सुविधाजनक एक्सेस मिलेगा।यूपी के इन ...