नोएडा, जनवरी 27 -- नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में शासन के निर्देश पर गठित एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार को शासन को सौंप देगी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से कुछ और अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। एसआईटी ने 600 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है और 150 से अधिक लोगों के बयान लिए गए हैं। सेक्टर-150 में हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में शासन के निर्देश पर गठित हुए एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को तैयार करने से पहले एसआईटी ने नोएडा प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ कर उनके बयान लिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि तीनों विभागों ने एसआईटी को दी रिपोर्ट में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बचाव किय...