नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा शहर की सड़कों की मरम्मत का काम अगले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल सड़कों पर हो रखे गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है।सड़कों की हालत खराब इस समय सड़कों की हालत काफी खराब है। मुख्य सड़कों पर भी गहरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों के साथ-साथ सड़कों की कंक्रीट भी पूरी तरह निकल चुकी है। सड़कों पर काफी मात्रा में धूल उड़ रही है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि करीब दो महीने से बारिश की वजह से सड़कों की एक साथ मरम्मत नहीं कराई जा सकी। जिन जगह से गड्ढे होने की जानकारी सामने आई, उनको बीते समय में भरा गया। अब फिर से गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में सभी वर्क सर्किल के अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहर में सोमवार को कहीं बारिश नहीं हुई। प्राध...