नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा के सेक्टर-61 एलिवेटेड रोड से सेक्टर-69 डीएस तिराहे तक आने-जाने वाले रास्ते में कुछ जगह जाम लगता है। इन हिस्सों में सड़क चौड़ी कर जाम में कमी लाई जाएगी। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार की है।बनेगा डबल यूटर्न नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड से उतरने के बाद सेक्टर-69 की तरफ जाते समय फेज तीन कोतवाली के सामने यू-टर्न बना हुआ है। सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर और मामूरा की तरफ से आकर एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले काफी वाहन चालक इसी यू-टर्न से मुड़ते हैं। इससे सेक्टर-69 की तरफ से आ रहे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ती है। इससे दोनों ओर जाम लगता है। अब यहां पर डबल-यूटर्न बनाए जाने और सड़क चौड़ी करने की योजना है। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। इससे दोनों तर...