नोएडा, नवम्बर 19 -- भंगेल एलिवेटेड रोड आखिरकार मंगलवार को परीक्षण के तौर पर शुरू कर दिया गया। इसके खुलते ही नोएडा से फेज-2 की ओर का सफर आसान हो गया। अब जहां लोगों को एक-दो घंटे एक्स्ट्रा लग रहे थे वही सफर महज 5 से 10 मिनट में पूरा होगा। एलिवेटेड रोड के न खुलने से लोगों की परेशानियों पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने इस महीने 'खत्म करो इंतजार' मुहिम के तहत लगातार खबरें प्रकाशित कीं। इसके बाद किसानों और आम लोगों ने भी आवाजें उठाईं। दादरी-सूजरपुर-छलेरा-डीएससी-रोड पर बना एलिवेटेड रोड करीब ढाई महीने से बनकर तैयार था। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के एनएसईजेड के स्थित गंदे नाले के पास तक बना है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसका शुभारंभ कराना चाहते थे, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण उद्घघाटन कार्यक्रम टलता जा...