नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में भी गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सबसे पहले आवासीय सेक्टरों के समीप स्थित गांवों को गंगाजल की लाइन से जोड़ा जाएगा।किया जा रहा है सर्वे इसका सर्वेक्षण किया जा रहा है। दरअसल प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। प्रथम चरण में ग्रेटर नोएडा फेस-1 के 122 गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जानी है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में 80 गांवों में भूजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं 38 गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने और इससे संबंधित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। भूजल के गिरते स्तर को देखते हुए गांवों में भी गंगाजल की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए गंगजल की लाइन का विस्ता...