नोएडा, जून 11 -- नोएडा के सेक्टर-95 में अगले महीने आपको जंगलनुमा पार्क नजर आएगा। यहां जंगली जानवरों शेर, चीता, डायनासोर, हिरण, हाथी आदि की आकृतियों का दीदार करने का मौका मिलेगा। पार्क में एंट्री के लिए टिकट खरीदनी होगी। जानिए पूरा प्लान क्या है। इस पार्क में लोहे, रबड़, कबाड़ और सीमेंट के जरिए करीब 400 जानवरों की आकृतियां तैयार की जा रही हैं। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बाकी काम इस महीने के अंत तक पूर कर लिया जाएगा। यह पार्क सेकटर-95 में महामाया फ्लाईओवर और ओखला पक्षी विहार के बीच बन रहा है। इसका निर्माण एक साल पहले जून 2024 में शुरू हुआ था। प्राधिकरण यह पार्क करीब 18.27 एकड़ में बना रहा है। पार्क का नाम नोएडा जंगल ट्रेल है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पार्क के अंदर कबाड़ से बने डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर क...