ग्रेटर नोएडा, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर अब पैनी नजर रखेगा और उन पर जुर्माना लगाएगा। कचरे की गाड़ी के आने पर कूड़ा न देने वालों की भी पहचान की जाएगी। सोमवार को पहले दिन सेक्टर अल्फा-1 समेत अन्य सेक्टरों में ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई। दरअसल प्राधिकरण की ओर से नियमित रूप से सेक्टरों, बाजारों और सड़कों की सफाई कराई जाती है। इसके बाद भी सेक्टरों और उसके आसपास हरित क्षेत्र, सड़कों के किनारे कूड़ा दिखता है। यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ लोग कूड़े को कचरे की गाड़ी में न डालने के बजाय सड़क पर फेंक देते हैं। इससे गंदगी फैलती है। जागरूकता अभियान के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कूड़ा गाड़ी पर तैनात टीम को उन घरों के पते नोट करने के निर्देश दिए हैं, जिनसे कूड़ा न...