नोएडा, अक्टूबर 29 -- सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर बुधवार को अपनी मांगों को लेकर किसान धरना देंगे। ऐसे में सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर-6 चौकी और संदीप पेपर मिल से हरौला चौक तक वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार लोग डायवर्ट रूट से ही वाहन लेकर निकलें। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा के रास्ते सेक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाले वाहन इसी रास्ते निकलेंगे। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से या एमपी एक मार्ग से डीएनडी होकर जाने वाला यातायात डीएनडी पर जाम की स्थिति पैदा करने पर चिल्ला लालबत्ती के रास्ते जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्स...