ग्रेटर नोएडा, जून 25 -- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की एसडीएस इंफ्राकोन और सुपरटेक की अपकंट्री परियोजना में करीब छह हजार से अधिक खरीदारों को फ्लैट और भूखंड मिलने में देरी होगी। प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर दो ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के बिल्डर के राहत पाने के प्रस्ताव खारिज कर दिए है। बिल्डर परियोजनाओं पर 1000 करोड़ से अधिक बकाया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का सेक्टर-17ए स्थित सुपरटेक लिमिटेड (अपकंट्री) पर 472.44 करोड़ बकाया है। बिल्डर को 16 जून 2010 में 100 एकड़ का भूखंड आवंटित हुआ था। बीते दिनों बिल्डर ने पांच प्रतिशत चुकाने पर अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ मांगा था,जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया। बिल्डर को पूरा 25% बकाया चुकाने पर ही रियायत मिलेगी। परियोजना में 5000 खरीदारों के फ्लैट, विला और भूखंड फंसे हैं। इ...