नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नोएडा सेक्टर-24 थाने से निलंबित दरोगा और महिला सिपाही के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। दरोगा और महिला सिपाही घर से फरार है। दरोगा की पत्नी ने इस मामले की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने दरोगा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति का एक महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों घर छोड़कर एक साथ फरार हो गए हैं। अब दोनों के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उनके कुछ व्हाट्सएप चैट भी वायरल हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दरोगा को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है। महिला सिपाही पर भी कार्रवाई हुई है। दोनों की विभागीय जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मह...