नोएडा, जुलाई 13 -- नोएडा के सेक्टर-दो में नौ जुलाई की शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। करीब 2 साल पहले नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी और उसके परिजन ने केस वापस नहीं लेने पर युवती की मां पर चाकू से बीच सड़क पर हमला कर दिया। पीड़िता ने फेज-वन थाने में सात नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर-10 की रहने वाली गीता ने पुलिस को बताया कि 11 अक्तूबर 2023 को उन्होंने फेज-वन थाने में पड़ोस में रहने वाले वीरू उर्फ वरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि नौ अक्तूबर की दोपहर 17 वर्षीय बेटी का शव घर में फंदे पर लटका मिला था। पड़ोस में रहने वाले वीरू को दूसरी बेटी और भतीजी ने घर से भागते हुए देखा था। पीड़िता ने बेटी की मौत का जिम्मेदार वीरू उर्फ वरुण को मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का क...