नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो के फेज पांच-ए को स्वीकृति मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बड़ी रफ्तार मिलेगी। नोएडा, फरीदाबाद से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के साथ ही नोएडा से मेट्रो के जरिए गुरुग्राम पहुंचना भी आसान होगा। असल में फेज पांच-ए के दो कॉरिडोर एरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल एक और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) मेट्रो लाइन की विस्तार परियोजना है। पहले फेज चार में ही गोल्डन लाइन का तुगलकाबाद से टर्मिनल एक तक निर्माण होना था, लेकिन बाद में तुगलकाबाद से एरोसिटी तक ही इसका निर्माण करने का फैसला हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, 23.622 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के निर्माण में अब तक करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुक...