नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भीषण ठंड को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए दोनों जिलों के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों एक जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई भी बंद रहेगी। रविवार की देर शाम सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए। ठंड, कोहरा और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।जारी किया गया आदेश गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी स...