नोएडा, जनवरी 11 -- घने कोहरे और अधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत अन्य इलाकों के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ये आदेश गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने पारित किया है। इसके तहत नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का 15 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।इन इलाकों में रहेंगी छुट्टियां ये आदेश गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी द्वारा पारित किया गया है। यानी ये आदेश गौतमबुद्धनगर में पड़ने वाली तीनों तहलीस- नोएडा, दादरी और जेवर में लागू होगा। इसलिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर और यीडा सिटी और दनकौर में छुट्टियां रहेंगी। छुट्टी से जुड़े आदेश में साफ शब्दों में कहा गया है कि इसका कड़ाई से पालन करें। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिलेगा शॉपिंग-डाइनिंग का मजा! खुलेंगे कैफे...