बांका, मई 1 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड क़े घसिया पंचायत अंतर्गत नोआबांध में एनसीसी युवा क्रिकेट क्लब द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक मनीष कुमार एवं जीप प्रत्याशी व समाजसेवी वाजिद अंसारी ने फीता काट कर किया। टूर्नामेट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक ने खिलाडी से परिचय प्राप्त करते हुए खेल में सभी खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबकि युवा समाजसेवी वाजिद अंसारी ने बताया की खेल खेल के भावनाओं से खेला जाना चाहिए इससे भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। युवा क्रिकेट क्लब क़े सदस्य मोहम्मद हफीज ने बताया की टूर्नामेंट क़े कुल 16टीमों ने भाग लिया है। प्रत्येक मैच पांच ओवर का खिलाया जाएगा। फाइनल जितने वाले विजेता टीम को नौ...