अररिया, नवम्बर 28 -- पटेगना। एक संवाददाता बैरगाछी थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित कफ सिरप व खाली बोतल तथा बोतल में पैक करने के लिए केमिकल बरामद किया है। थानेदार नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सूर्यापुर वार्ड संख्या 15 में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने व बनाने का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर गुरुवार सुबह सूर्यापुर निवासी मो. रमजान के पुत्र हारून के घर में छापेमारी की। पुलिस को देख कारोबारी हारून भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। घर में तलाशी के क्रम में 32 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। इसके अलावे 189 पीस खाली बोतल तथा एक बाल्टी में लगभग दो लीटर केमिकल बरामद किया गया। बताया कि कारोबारी हारून केमिकल मिलाकर खाली बोतल में का कफ सिरप तैयार कर बे...