अररिया, नवम्बर 9 -- अररिया वरीय संवाददाता अररिया जिले के छह विधायक ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक विधान सभा क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। एक एक अनोखा रिकार्ड ही है। कांग्रेस के दिग्गज डूमर लाल बैठा व शीतल प्रसाद गुप्ता के पास तीन-तीन विस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का गौरव हासिल है तो वहीं अजीम उद्दीन, तसलीम उद्दीन, विजय कुमार मंडल व जाकिर हुसैन खान दो-दो विस के विधायक बन चुके हैं। खास बात यह कि इनमें कांग्रेस के डूमर लाल बैठा व शीतल प्रसाद गुप्ता ही पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठावान दिखे। बाकी समय के अनुसार दल भी बदलते रहे। जिले का राजनीतिक इतिहास व इसके आंकड़े को गौर से देखें तो 1957 में फारबिसगंज से दो-दो विधायक बने। सुरक्षित क्षेत्र से डूमर लाल बैठा तो सामान्य सीट से शीतल प्रसाद गुप्ता। इसके बाद 1962 में डूमर लाल बैठा नरपतगं...