अररिया, नवम्बर 16 -- जीत का छक्का लगाने वाले विजय मंडल की जीत के अंतर में होता रहा है उतार चढ़ाव भाजपा में आने के बाद लगातार बढ़ते रहे हैं जीत का मार्जिन फुलेन्द्र मल्लिक अररिया, वरीय संवाददाता छठी बार विधान सभा पहुंचने वाले सिकटी के नवनिर्वाचित विधायक विजय कुमार मंडल 90 के दशक से ही राजनीति में हैं। इस तीन दशकों में वे कई दिग्गजों को राजनीति के पिच छक्के छुड़ा चुके हैं। कभी निर्दलीय तो कभी अलग-अलग दलों से। बताया जाता है कि विजय मंडल का राजनीतिक गुरू उनके पिता नंदकेश्वर मंडल ही थे। पिता नंदकेश्वर मंडल भले ही कभी विधायक नहीं बन पाए लेकिन बेटे विजय मंडल ने उनके पद चिह्नों पर चलते हुए दांव-पेंच सीखते हुए राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। खास बात ये कि छह बार विधायक के साथ वे दो बार मंत्री भी बने। सचेतक भी रहे। राजनीति के जानकार भी मानते...