बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला नगर में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अधिकारियों की निगरानी में तहसील गेट से लेकर पुलिस बूथ तक अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान व्यापारियों व नगरवासियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बावजूद इसके बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया है। भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका परिषद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। नगर पालिका उतरौला की टीम ने सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था। लोगों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया था कि वे तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटा लें, जब लोग नहीं माने तो बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों दुकानों का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठे...