बलिया, दिसम्बर 19 -- नगरा। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। उद्घाटन बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम (न्यायिक) अभिनेंद्र सिंह व नगर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि उप जिला मजिस्ट्रेट ने अन्य अतिथियों के साथ नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने टीएलएम के रूप में नगरा ब्लॉक के 16 न्याय पंचायत से आए शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत उपकरणों एवं शैक्षिक सामग्रियों का विश्लेषण किया एवं बातचीत करते हुए प्रदर्शनी पर प्रसन्नता व्यक्त किया। बीईओ रामप्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नॉलेज शेयरिंग पर अपना विच...