बदायूं, नवम्बर 12 -- बिल्सी। ब्लॉक संसाधन केंद्र अंबियापुर पर दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाना, लर्निंग आउटकम हासिल करना, निपुण लक्ष्य प्राप्त करना, नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि जैसे मुद्दों पर शिक्षकों के अनुभव साझा करना है। खंड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि नवाचार ही शिक्षा की रीढ़ हैं, इनके प्रयोग से कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक और प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से नई सोच के साथ कार्य करने और अपने अनुभवों को अन्य साथियों के साथ साझा करने की अपील की। एआरपी रमन सिंह, अमित गुप्ता, जयवीर सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। विशेष रूप से शिक्षक शैलेश सिंह ने अपने विद्यालय में किए गए नवाचारों की प्रस्तु...