पटना, अप्रैल 13 -- एनआईईटी बिजनेस स्कूल ने नॉलेज ग्रोथ कॉन्फ्लुएंस के जरिये शैक्षणिक नवाचार का संगम प्रस्तुत किया। एनआईईटी बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा, जो एनबीए से मान्यता प्राप्त और एआईयू द्वारा अनुमोदित है, एमबीए के समकक्ष डिग्री प्रदान करता है। पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति डॉ. अरुण सिंह, निदेशक, एनआईईटी बिजनेस स्कूल द्वारा दी गयी। उन्होंने संस्थान की रणनीतिक पहलों, अकादमिक श्रेष्ठता और उद्योग से जुड़ाव पर अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि एनआईईटी बिजनेस स्कूल उत्तर प्रदेश का पहला स्वायत्त निजी संस्थान है, जिसे एनआईआरएफ रैंकिंग में 100-125 बैंड में स्थान प्राप्त है। क्यूएसआई की ओर से डायमंड रेटिंग दी गयी है और संस्थान एएसीएसबी का भी सदस्य है। संस्थान का पाठ्यक्रम विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस इंटेलिजेंस पर क...