हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला अस्पताल में नॉर्मल प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने चैनल के पास बैठकर हंगामा काटा। डॉक्टर और कर्मचारियों पर 4500 रुपये मांगने का आरोप लगाया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौली निवासी विजय भान सिंह ने बताया कि पत्नी सोनाली सिंह को गुरुवार की रात करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार की सुबह प्रसव पीड़ा तेज होने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और कर्मचारी को बताया गया। आरोप है कि उससे कर्मचारियों ने 4500 रुपये की मांग की गई। पैसे लेने के बाद नॉर्मल प्रसव कराया गया। इस दौरान नवजात की मौत हो गई। इसके बाद प्रसूता का पति वहीं चैनल के पास बैठकर हंगामा काटने लगा। लापरवाही का भी आरोप लगाया। मेडिकल कॉलेज के ...