नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अक्सर कई बार जल्दी-जल्दी कुछ खाने-पीने या फिर ज्यादा तीखा या खाते हुए बोलते समय, लोगों को हिचकियां आनी शुरू हो जाती हैं। जो कुछ समय तक आने के बाद अपने आप ही बंद भी हो जाती हैं। जो कि पूरी तरह से सामान्य भी होता है। लेकिन अगर यही हिचकियां कुछ सेकेंड के लिए नहीं, बल्कि कुछ दिनों तक आती रहती हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। दरअसल, डॉक्टरों की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को 48 घंटे से ज्यादा समय तक हिचकियां आती रहती हैं तो यह कोई सामान्य बात नहीं है, यह आपकी सेहत के लिए 5 बड़ी समस्याओं का संकेत हो सकती हैं। जिसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।किस वजह से आती हैं हिचकियां हिचकी डायाफ्राम (diaphragm) की अनैच्छिक सिकुड़न के कारण होती है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर हिचकी आने के पीछे कुछ साधारण कारण होते है...