मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नॉर्मलाइजेशन के आधार पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का रिजल्ट निकाला जाएगा। रॉ स्कोर पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं बनेगा। एसटीईटी में प्रश्न पत्र का अलग-अलग स्तर होगा। अलग-अलग पालियों में एक ही विषय की परीक्षा के कारण यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने इसे लेकर निर्देश दिया है कि एसटीईटी कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। सीबीटी से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं, जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है, इसका आयोजन एक से अधिक पाली और तिथि में होता है। ऐसी परीक्षा में सामान्यत: अलग-अलग पालियों में प्रश्नपत्र अलग-अलग कठिनाई स्तर के होते हैं। ऐसे में इनका रिजल्ट तैयार करने में नॉर्मलाइजेशन की विधि अपनाई जाएगी। ताकि किसी विशेष पाली के अभ्यर्थी को कोई लाभ या हानि नहीं हो। इस ...