नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नॉर्दन कोलफील्ड्स (एनसीएल) ने अनुबंध के आधार पर 94 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एनसीएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 है। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है... ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (बीकॉम), पद : 26 (वर्गों के अनुसार रिक्तियां) सामान्य वर्ग, पद : 10 ईडल्ब्यूएस वर्ग, पद : 05 ओबीसी वर्ग (एनसीएल), पद : 01 एससी वर्ग, पद : 07 एसटी वर्ग, पद : 03 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स में तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्टाईपेंट : 12,300 रुपये। प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष । आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 वर्ष से कम हो। डि...